Nazm On Social Distancing
Ye Jo Samaji Duriyoon Ka Waqt Hai
ये जो समाजी दूरियों का वक्त है
जैसे तसादुन है मेरे लिए
अहमियत इसकी भी है
ये हयात महफूज है इसी की बदौलत
पर यह दिल राज़ी नहीं
उसके लिए तो यह बस जफा है
मिली है जो बिना तकशीर के उसे
कितना महदूद कर दिया है
हमारी जिंदगी को इन दूरियों ने
तड़पती है रूह मेरी क्या कहूं
हुआ नहीं तिलिस्म यारों की लम्स का
अब तो लगता है जैसे सदियों से
अजीयत के जुल्मत में
जैसे मसर्रत दिखाई नहीं देती
सुना है कि लोग कहते हैं
अभी कई फरमान आने वाले हैं
यह तो बस इब्तिदा है दूरियों का
अभी वक्त बाकी है मुजहदा आने में
तसल्ली दे दी है अपने भी मन को मैंने
ठहरना है अभी कुछ दिन और दिल को
आएगी फिर से खुर्शीद की किरने
गुलिस्ता बन जाएगी यह दूरियां
यह जो समाजी दूरियों का वक्त है
0 Comments